Friday, July 13, 2007

समय का बीतना........

समय का बीतना तो एक सत्य है ,
उस पर विचार का कोई ओचित्य नही है,
विचार तो इस बात पर होना चाहिए कि ,
बीते हुए समय ने ह्में क्या दिया,
मीठे यादें, सुनहरे सपने, कुछ ज्ञान, कुछ विज्ञान,
अजनबी लोग, अनुभव,कुछ असफ़लताएं, कुछ सफ़लताएं,
और ऎसा बहुत कुछ जो इस जीवन के लिए जरूरी था..........

सचिन जैन

2 comments:

Satyendra Prasad Srivastava said...

अच्छी कविता है

Unknown said...

bahut acchi kavita hai dost
prakash