Tuesday, April 09, 2019

युगांधर मोदी - युग परिवर्तन करने वाला

युगांधर  मोदी - युग परिवर्तन करने वाला

आएगा आएगा मोदी आएगा ,
युग को बदलने भारत को विश्व में पहचान दिलाने मोदी आएगा ,

सारे देश में सड़के बनाने , सारे देश को हवाई यात्रा कराने ,
मेक इन इंडिया दुनिया मैं पहुँचाने, पूरे भारत को स्वच्छ बनाने,
हर गरीब का घर बनवाने, हर घर मैं गैस पहुँचाने,
हर मानव का बिमारियों से इलाज कराने ,
मजदूरों को हक़ दिलवाने , स्वरोजगार को प्रबल बनाने आएगा आएगा मोदी आएगा ,

आएगा आएगा मोदी आएगा ,

दुश्मनो को मोदी आँखे दिखाएगा , पकिस्तान को उसकी औकात समझाएगा,
सेना का मान बढ़ाएगा, विश्व पटल पर भारत की सैन्य शक्ति का परचम लहराएगा ,
टुकड़े टुकड़े गैंग सब बिल मैं घुस जाएंगे, भारत में रहकर डरने वाले सब गायब हो जाएंगे ,
पथरबाजो का ना नामोनिशान रह जाएगा, कहीं भी भारत में ना पाकिस्तान का झंडा लहराएगा ,
विश्व गुरु भारत की पुरानी पहचान को , मोदी फिर से वापस लाएगा ,

आएगा आएगा मोदी आएगा ,

घोटालो बाजो को जेल भिजवाने , काला धन सब सरकारी खजाने में पहुँचाने ,
लूटरों को सबक सिखाने, सबसे देश की सेवा कराने,
नीरव, माल्या जैसो को विदेश से पकड़कर लाने,
सरकारी अधिकारीयों को उनका काम याद दिलाने,
हर युवा के सपने को सच में बदलने का विश्वास दिलाने,
नए भारत की उम्मीदों को सच का  जामा पहनाने,


आएगा आएगा मोदी आएगा ,

जाती पाती धरम करम सब लोगो को भुलाने ,
विकास के नाम पर नए भारत की राजनीती कराने, 
सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद कराने, 
पूरे देश में सिस्टम  बनाने, हर सकारी रुपया गरीब  तक पहुँचाने,
हर किसी को भारत के ऊपर गर्व हो , ऐसा एक भारत बनाने ,


आएगा आएगा मोदी आएगा ,

सचिन जैन
१०-४-२०१९ 

No comments: