Tuesday, January 20, 2009

आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....

आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....
लाया रे लाया...उम्मीदों का सुनामी लाया रे...
भय का माहौल मिटाने को....
आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....

दुनिया को जिन्होंने डराया,
अब उन पर संकट आया रे,
गोरों की दुनिया में लोगो एक काला छाया रे.....
आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....

पश्चिम के व्यवसायीकरण दुनिया पर छाया है रे,
कोशिश से तू अपनी, पार अगर ले पाया रे,
दुनिया तुझको पूजेगी और बन जाएगा तू राजा रे,
आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....

बरसों के कर्म तुम्हारे आसान नहीं है भुलाने रे,
राजा बनकर तुम लोगो ने दुनिया को रुलाया रे,
पूर्व से अब सूर्य उगेगा और राजा ना अब कोई रहेगा...
आया रे लोगो....ओबामा आया रे.....

Sachin Jain

पूर्व से अब सूर्य उगेगा..........this represents that now India will show the world the path of leadership but not as a king but all will be same and have equal opportunities.......:) hoping that there will be no 3rd world country........

I have taken some inspiration from the thoughts of Kannan, Please read at http://kannaswisdomorlackofit.blogspot.com/2009/01/blog-post.html

6 comments:

Vinay said...

ज़रा और ज़ोर से, बहुत सुन्दर, बधाई

---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम

अविनाश वाचस्पति said...

सुंदर भविष्‍य के प्रति

जोरदार आशा जगाती हुई

कविता।

Kannan said...

बहुत अच्छा... और धन्यवाद मेरे कविता के reference देने के लिए :-).

वैसे यह lyrics गाने मैं ढालने के लिए perfect हैं

Udan Tashtari said...

गा कर पॉडकास्ट करो, तब और मजा आयेगा. :)

Anonymous said...

Sachin ji .....
Mast kavita hai .... par issme Raja se Raju banane ki baat bhi likhte to maza aa jata :)

Unknown said...

http://knowthetruths.blogspot.com/2009/09/twenty-minutes-with-president.html

See the reality about US , Eye opener